मलेरिया क्या है,मलेरिया कैसे फैलता है और मलेरिया से बचने के लिए उपाय

आइए पहिले हम ये समझते है की malaria क्या है। Malaria protozoal disease की category में आता है, और plasmodium नामके विष्याणु से फैलता है। Plasmodium विष्यानु ke तीन प्रकार है। Palsmodium vivax, plasmodium malaria, plasmodium falciparum

सबसे ज्यादा नुकसान और हानि plasmodium falciparum नाम वाले प्रोटोजोआ से होता है।

Malaria होने के लिए सब ज्यादा कारणीभूत होते है मच्छर। Anopheles (एनोफिलिस) नाम के मादा मच्छर से मलेरिया फैलता है

जब मच्छर कटता हैं तो उसके बॉडी में से infection करने वाले sporozoites हमारे body मे चले आते है। खून के माध्यम से ओ liver तक चले जाते है, वहा प्रजनन करके अपनी संख्या को बढ़ाकर फिर पूरे body में फेल जाते है। जब ओ हमारे body में फेल रहे होते है तब merozoits नाम का घातक पदार्थ हमारे body में छोड़ देते है इसलिए हमको बुखार आता है। बुखार के साथ साथ सर दर्द होना , शरीर में दर्द करना, थका हुआ महसूस करना आदि समस्याएं होती है।

Symptoms and sign

1)बुखार आना ( fever) २) सर दर्द होना (headache) ३) शरीर में दर्द करना (body pain) थका हुआ महसूस करना

Prevention

Malaria केवल मच्छरों से फैलता है , तो हमें ध्यान में इतना रखना है की मच्छर ना काटे। इसलिए घर के अगल बगल मे कही भी पानी न साचने दे। रात को सोते समय मच्छर net का वापर करे।

अगर आपको मलेरिया होता है तो घरेलू इलाज करने की बजाय किसी अच्छे डॉक्टर से अपना इलाज शुरू करिए । समय पर इलाज ना होने पर आपकी death भी हो सकती है। इसलिए सावधान रहिए और अपना ध्यान रखिए

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started