
1) Typhoid fever ( टाइफाइड)

Typhoid salmonella typhi नाम के बैक्टिया से होता है। Typhoid से होने वाले बुखार को high fever के नाम से भी जाना जाता है। तकरीबन 39°- 40°C तक का बुखार हो सकता हैं।
Sign and symptoms
१) High fever ( तेज बुखार )
२) weakness ( दुर्बलता)
३) stomach pain ( पेट दर्द )
४) constipation ( कब्ज )
५) headache ( सरदर्द )
६ ) loss of appetite ( भूख में कमी)
Prevention
Typhoid गंदे खाने से , गंदे पानी से होता हैं।
इसलिए पाणी पीते समय और खाना खाते समय ध्यान रखे की आप शुद्ध पानी पी रहे है और शुद्ध खाना खा रहे हैं।
दूषित अन्न और पाणी से दूर रहें।
Typhoid का सबसे पहिला मरीज एक महिला थी , जिसका नाम Marry Mallon था । उसको Typhoid Marry के नाम से भी जाना जाता है।
Typhoid होने पर Typhoid Vaccine दी जाती है। उसको TAB Vaccine भी कहा जाता है। जो हमारी रोग प्रतिरोधक शक्ति को तीन सालों तक बढ़ाए रखने का काम करती है
