Disease caused by bacteria ( बैक्टीरिया से होने वाले रोग ) 2) Pneumonia

2) Pneumonia (न्यूमोनिया)

दोस्तो न्यूमोनिया ये बैक्टीरिया से होने वाला रोग है । Streptococcus pneumoniae और Haemophilus Influenza नाम के बैक्टीरिया से होता है।

फेफड़ों ( lungs) में खाली जगह होती है उसे alveoli बोलते है। न्यूमोनिया होने पर फेफड़ों वही खाली जगह लिक्विड लाइक जेली से भर जाता है और हमें सास लेने में दिक्कत होती हैं।

Sign and symptoms

1) ठंड लगना और बुखार (chills and fever)
2) सरदर्द होना ( headache)
3) खांसी आना (cough )

गंभीर हालत में हाथ और पैर की उंगलियां नीले रंग की हो जाती है। इस स्तिथि को cynosis कहते है।

Prevention

न्यूमोनिया खासी की बूंदों से और और संपर्क में आने से फैलता है। इसलिए न्यूमोनिया के मरीज का ध्यान रखते समय face mask जरूर लगाएं।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started